Pages

Monday, September 10, 2012

औरतें

कुछ औरतें अपनी इच्छा से
कुँए में कूद कर जान दी थी
ऐसा
पुलिस के रेकार्डो में दर्ज है
और कुछ औरतें
अपनी इच्छा से चिता में जल कर मरी थी
ऐसा धरम की किताबों में लिखा है
मैं कवि हूँ
कहता हूँ
क्या जल्दी है
मैं एक दिन पुलिस और पुरोहित दोनों को
एक ही साथ औरतो की
अदालत में तलब कर दूंगा
और
बीच की सारी अदालतों को मंसूह कर दूंगा
मैं उन दावों को भी मंसूह कर दूंगा
जिन्हें श्रीमानों ने औरतो
और बच्चों के खिलाफ पेश किये हैं
मैं उन डिक्रियों को निरस्त कर दूंगा जिन्हें लेकर फौजें और कुनबा चलते हैं
मैं उन वसीयतों को खारिज कर दूंगा
जिन्हें दुर्बल ने भुजबल के नाम किये हैं
मैं उन औरतो को
जो अपनी मर्जी से कुएं में कूद कर
और
चिता में जल कर मरी हैं
फिर से जिंदा कर दूंगा
और उनके बयानों को दोबारा
कलमबंद करूँगा
कि कहीं कुछ छूट तो नहीं गया
कि कहीं कोई भूल तो नहीं हुई
कि कहीं कोई चूक तो नहीं हो गयी
क्योंकि
मैं उस औरत के बारे में जानता हूँ
जो अपने एक बित्ते के आँगन में
अपने सात बित्ते की देह को
ताजिंदगी समोए रही
और कभी भूलकर भी
बाहर की तरफ झाँका नहीं
और जब बाहर निकली
तो औरत नहीं
उसकी लाश निकली
जो खुल्ले में पसर गयी है
मामेदिनी की तरह
एक औरत की लाश
धरती माता की तरह होती है दोस्तों
जो खुल्ले में पसर जाती है
थानों से लेकर अदालतों तक
मैं देख रहा हूँ की जुर्म के सारे सबूतों को मिटाया जा रहा है
चन्दन चर्चित मस्तक को उठाये हुए पुरोहित
और तम्बू से लैश सीनों को फुलाये हुए सिपाही
महाराज की जय बोल रहे हैं
वे महाराज जो मर चुके हैं
और महारानियाँ सती होने की तैयारियां कर रही हैं
और जब महारानियाँ नहीं रहेंगी तो नौकरानियां क्या करेंगी?
इसीलिए वे भी तैयारियां कर रही हैं
मुझे महारानियो से ज्यादा चिंता नौकरानियों की होती है
जिनके पति अभी जिंदा हैं
और, बेचारे रो रहे हैं
कितना ख़राब लगता है
एक औरत को अपने रोते हुए पति को छोड़कर मरना
जबकि मर्दों को रोती हुई औरतों को मारना भी ख़राब नहीं लगता
औरतें रोती जाती हैं, मरद मारते जाते हैं
औरते और जोर से रोती हैं, मरद और जोर से मारते हैं
औरतें खूब जोर से रोती है,
मरद इतने जोर से मारते हैं कि वो मर जाती हैं!
इतिहास में वो पहली औरत कौन थी
जिसे सबसे पहले जलाया गया
मैं नहीं जानता
लेकिन जो भी रही होगी मेरी माँ रही होगी
लेकिन मेरी चिंता है
कि भविष्य में वह आखिरी औरत कौन होगी
जिसे सब से अंत में जलाया जायेगा
मैं नहीं जानता
लेकिन जो भी होगी मेरी बेटी होगी
और मैं ये नहीं होने दूंगा!

विद्रोही जी